Read Time1 Minute, 0 Second
(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के बरसंवा मजरे कन्दरांवा गांव में संपत्ति बंटवारे के विवाद में सगे भाइयों ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
दरअसल रविवार को उक्त गांव निवासी श्रीराम का उनके सगे भाइयों से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद हो गया, आरोप है कि उसके भाईयों ने बीच बचाव कर रहे उसके बेटे सुमित कुमार को मारपीट कर घायल कर दिया है।
पीड़ित ने सोमवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी है। कोतवाल सजंय कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।