कोतवाल राजेश के भय से कांप रहे हैं अपराधी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 43 Second

(मो0 मुर्तजा) महराजगंज, रायबरेली। कोतवाल राजेश सिंह के चार्ज संभालते ही दलालों एवं अराजक तत्वों में भय का माहौल है वही न्याय पाने वाले फरियादी कोतवाल राजेश सिंह की जय जयकार कर रहे हैं। महराजगंज कोतवाल राजेश सिंह आए हुए पीड़ित फरियादियों की फरियाद सुनते हुए गुणवत्ता पूर्वक जहां निस्तारण कर रहे हैं वही फरियादी भी बेझिझक अपनी फरियाद थाना प्रभारी से साझा करते हुए न्याय की उम्मीद के साथ आ रहे हैं। वहीं थाना प्रभारी राजेश सिंह भी फरियादियों की फरियाद लगातार सुन रहे हैं प्रभारी निरीक्षक आए हुए पीड़ित फरियादियों की फरियाद सुनते हुए यथासंभव निस्तारण करने का कार्य कर रहे हैं जिससे कोतवाली क्षेत्र की जनता को न्याय मिल रहा है। और पीड़ितों को दर-दर न्याय के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है। शिकायत करने के बाद ही उचित न्याय मिल जाता है प्रभारी निरीक्षक ने जबसे कोतवाली की कमान संभाली है क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए लगातार प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह द्वारा कोतवाली क्षेत्र में पैनी नजर बनाकर रखी जाती है।

Next Post

सांसद स्मृति का कस्बे में जोरदार स्वागत

(विनीत […]
👉