मिली लावारिस सात माह की मासूम बच्ची

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 37 Second

(सन्तोष उपाध्याय) सरोजनीनगर लखनउ। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में स्थित स्कूटर इंडिया चैराहा के पास दिन सोमवार की सुबह चाइल्डलाइन लखनऊ को पत्रकार संतोष उपाध्याय के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि स्कूटर इंडिया चैराहा पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने लगभग सात महीने की एक मासूम बच्ची को परमसुख कॉम्प्लेक्स के नीचे छोड़ा दिया। पत्रकार संतोष उपाध्याय द्वारा सुचना दिए जाने के अनुसार बच्ची को सरोजनी नगर थाने को सौप दिया गया है । चाइल्डलाइन निदेशक डॉ. संगीता शर्मा ने मासूम बच्ची के मामले को संज्ञान में लेते हुये, सरोजनी नगर थाने से पूर्ण जानकारी ली, और पुष्टि होने पर तत्काल टीम सदस्य विजय पाठक, स्वयंसेविका गौरी शर्मा को मौके पर भेजा । थाने पर पता चला कि बच्ची का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनी नगर में कराया गया है, उसके पश्चात आस-पास के क्षेत्र में बच्ची का पता खोजने का प्रयास किया गया, परंतु बच्ची के पते की पुष्टि नहीं हो पायी । चाइल्डलाइन टीम द्वारा बच्ची को अपनी सुपुर्दगी में लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, बालिका के सर्वोत्तमहित को देखते हुये, समिति ने उसे राजकीय बालगृह शिशु में अस्थाई आश्रय देने हेतु आदेशित किया गया । बालगृह के चिकित्सक डॉ. सुदर्शन ने बच्ची की जांच की तो पाया कि बच्ची की दाहिने हाथ की हड्डी उखड़ी हुई है । नवीन कुमार ने बताया कि तत्काल चाइल्डलाइन टीम बच्ची को लेकर सिविल अस्पताल पहुँची, जहां पर बच्ची का एक्सरे कराया और वहाँ के चिकित्सको द्वारा उसका प्लास्टर किया गया । चाइल्डलाइन टीम ब्रिजेन्द्र शर्मा, अनीता त्रिपाठी ने बच्ची को बालगृह शिशु में आश्रित कराया।

Next Post

ग्रामसभा पूरे अचली में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण

(मो0 […]
👉