कूड़ों का ढेर, फैल रही है चारों तरफ गंदगी

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 57 Second

(सन्तोष उपाध्याय) सरोजनीनगर। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र स्थित थाना बंथरा के अन्तर्गत नगर पंचायत बंथरा द्वारा पूरे क्षेत्र का कूड़ा निस्तारण के लिए कोई उचित स्थान सुनिश्चित नहीं करने पर आय दिन गिराया जा रहा है कूड़े का ढेर और उसे जलाकर वायु को प्रदूषित किया जा रहा है। जिस वजह से वहां से आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी हो रही है और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। सार्वजनिक रूप से लोगों का आना जाना दूभर हो गया है। एक दर्जन गांव को जोड़ने वाले दादूपुर खांडेदेव मार्ग के शुरुआत में कानपुर सड़क से सौ मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग आने जाने की जगह पर डंप कर दिया गया है। जहां पर सैकड़ों ट्रक कूड़ा पड़ा हुआ है। दिन सोमवार को हद तब हो गई जब नगर पंचायत वालों ने उस कूड़े के ढेर को और कहीं स्थानांतरित करने के बजाए आग के हवाले कर दिया। स्थानीय निवासी सुरेंद्र सिंह पूर्व ग्राम प्रधान , गया प्रसाद, वर्तमान ग्राम प्रधान दादूपुर, लक्ष्मी कांत श्रीवास्तव एडवोकेट पूर्व प्रधान ग्राम खांडेदेव, नरेंद्र सिंह चैहान ,ज्ञानेंद्र सिंह भाजपा नेता खेल प्रकोष्ट, वर्तिक राज एडवोकेट का कहना है कि कूड़ा निरंतर जल रहा है ,जिसके धुएँ से भयंकर वायु प्रदूषण फैल रहा है। इधर से आने जाने वाले लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया और न ही जिम्मेदारी निभाने को तैयार है। जब सरकार स्वच्छता अभियान के तहत पर इतना जोर दे रही है, वही ऐसी स्थिति अभी भी दिखाई दे रही है। इसी सड़क से लगभग 1000 बच्चे स्कूली बच्चे प्रतिदिन विद्यालय जाते हैं। लेकिन नगर पंचायत की मनमानी के कारण हर किसी को कूड़ो के भरी गंदगी का सामना करना पड़ रहा है द्य इस पर शासन व प्रशासन को ध्यान देकर जल्दी से जल्दी इसे बंद कराना चाहिए और नगर पंचायत पर कठोर कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है।

Next Post

मिली लावारिस सात माह की मासूम बच्ची

(सन्तोष […]
👉