(राजन शर्मा) बछरावां रायबरेली। बछरावां थाने के अंतरगत ग्राम रामपुर सुदौली की रहने वाली 60 वर्षीय विद्यावती और उनके दोनों बेटे महेश कुमार 40 एवं संतोष कुमार 35, सियार के हमले से बुरी तरह से घायल हो गये, जिनका इलाज बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ।
विद्यावती ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, बीती रात परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद, घर के बाहर रक्खे छप्पर के नीचे सो रहे थे। रात करीब 1 से दो बजे के बीच एंक सियार ने पहले मेरे बड़े लड़के महेश पर हमला कर दिया उसको छुड़ाने गये सभी लोगांे पर सियार ने बारी-बारी से हमला किया। छोटा लड़का बचने के लिये घर के अंदर भागा, लेकिन सियार ने उसको घर के अंदर घुसकर काटा, गांव के अन्य लोगों के आ जाने से अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। रात 3 बजे पूरे परिवार के साथ बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ गये, पर इलाज हम लोगो का सुबह 10 बजे हुआ है।
सियार के हमले से एक परिवार जख्मी
Read Time1 Minute, 27 Second