Read Time58 Second
(प्रेम वर्मा) पाटन उन्नाव। राष्ट्रीय स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में पहुँचे लोग कराई जांच व ली दवाइयां।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ शिविर में 77 मरीज आए जिसमें मानसिक रोगी 13 व सामान्य रोगी 65 दो बच्चे भी थे आए हुए 29 लोगों के ब्लड शुगर जांच व 29 ब्लड प्रेसर की जांच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर के डा. राहुल वर्मा व उन्नाव से डाक्टर विशाल दिक्षित ने रोगियों को देखा व इलाज किया।