रबी अभियान में कृषकों को 6106 मै0टन उर्वरकों का किया गया वितरण -डीएम

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 58 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद के कृषकों के लिए आवश्यकतानुसार उर्वरक की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि उर्वरक का वितरण नियमानुसार कराये जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है तथा वितरक संस्थाओं आदि से लगातार सम्पर्क कर उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद रायबरेली में रबी फसलों (आलू, गेहूं इत्यादि) की बुआई के दौरान रबी अभियान में सहकारी समितियों द्वारा कृषकों को अभी तक 5612 मै0टन डी0ए0पी0 एवं 493 मै0टन ए0पी0एस0 कुल 6106 मै0टन फास्फेटिक उर्वरक का वितरण किया गया है। उन्होंने बताया कि सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता को निर्देशित किया गया है कि पिछले दिनों प्राप्त 2700 मै0टन डी0ए0पी0 उर्वरक की रैक को सीधे रैक प्वाइंट से ही समितियों को नियमानुसार उपलब्ध कराया जाए। विगत दिनों में 108 समितियों पर डी0ए0पी0 उपलब्ध करा दी गयी है तथा 48 समितियों में ए0पी0एस0 उपलब्ध करा दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषकों की मांग को देखते हुए 01 रैक डी0ए0पी0 की आपूर्ति के लिए शासन स्तर से प्रयास किये जा रहे हैं तथा 02 और रैक डी0ए0पी0 की मांग की गयी है। जनपद की समितियों में अभी भी 500 मै0टन डी0ए0पी0 तथा 455 मै0टन ए0पी0एस0 उपलब्ध हैं।

Next Post

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

(प्रेम […]
👉