(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देशों के अनुपालन में डेंगू, मलेरिया, बुखार आदि रोगों से बचाव के लिए जनपद में विभिन्न स्तरों पर कार्य कराये जा रहे हैं। इस क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला मलेरिया अधिकारी रायबरेली की टीमों के माध्यम से जिन स्थानों पर मच्छर का लार्वा पाया गया उन मकान के स्वामियों को नोटिस प्राप्त कराई गई है। 24 घण्टे के भीतर जिन स्थानों पर मच्छर का लार्वा पाया गया है, वहाँ मलेरिया निरीक्षक मो0 आतिफ खान एवं आई0सी0 किशोर कपूर के नेतृत्व में कुल 13 नोटिस प्राप्त कराई गई तथा लार्वा धनात्मक पाये गए वस्तुओं को खाली करने को कहा गया है। यथासंभव टीमों ने वस्तुओं को अपने सामने ही खाली करवा दिया साथ ही उनको ये जानकारी दी गई कि अपने घरो के आस-पास साफ पानी एकत्र ना होने दे, क्योंकि डेंगू का लार्वा साफ पानी में अंडे देता है। साथ ही कल डी0बी0सी0 कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पानी के स्रोतों को समाप्त कराया गया एवं जन-मानस को मच्छर से बचने की जानकारी दी गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि संभावित डेंगू रोगियों की जांच हेतु जिला चिकित्सालय एवं सामु0 स्वा0 केन्द्रों पर एन0एस0-1 रैपिड कार्ड पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिससे संभावित डेंगू रोगियों की त्वरित जांच हो सके। यदि कार्ड टेस्ट में कोई धनात्मक रोगी पाया जाता है, तो अन्तिम जाँच (एलाइजा टेस्ट) हेतु जिला चिकित्सालय से जांच करवाई जाती है। जिससे रोगी में डेंगू की पुष्टि हो सके।
मच्छरों का लार्वा पाये जाने पर 13 मकान मालिकों को दी गई नोटिस
Read Time2 Minute, 27 Second