स्वधर्म संग्राम शिविर द्वारा आशा शुक्ला सम्मानित -आशीष शुक्ल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 17 Second

(विनीत द्विवेदी)
रायबरेली शिव समाज सेवा उत्थान समिति संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ला के नेतृत्व में स्वधर्म संग्रह शिविर का कार्यक्रम सम्राट नगर गोरा बाजार रायबरेली में किया गया। जहां पर श्रीमती आशा शुक्ला को श्री राम जी की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया। आज के धार्मिक कार्यक्रम में श्री रामचरित मानस की महिमा और संतों असंतों गुरु महिमा का वर्णन किया गया। सनातन संस्कृति के प्रचार के लिए सम्राट नगर से काफी श्रद्धालु गण उपस्थित हुए जिनमें श्रीमती सीमा द्विवेदी, अरविंद श्रीवास्तव जी, पंकज शुक्ला और भी अनेक श्रद्धालु गण उपस्थित रहे सभी लोगों के समक्ष पापा को पापा ना कहकर पिताजी कहकर संबोधित किया जाए। इस के संदर्भ में भी सभी लोगों को रामचरितमानस के माध्यम से चैपाइयों का उदाहरण देकर समझाया गया।

Next Post

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण के पांचवें सत्र का उद्घाटन

(गुणेश […]
👉