विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 42 Second

(बीके सिंह) सीतापुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों की ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड रामपुरमथुरा के ग्राम पंचायत तुलसीपुर बंजर में मेरी कहानी मेरी जुबानी, धरती कहे पुकार, विकास खण्ड बिसवां के ग्राम पंचायत गुरेरा, पूर्वदशापुर, विकास खण् ड खैराबाद के ग्राम पंचायत खपूरा एवं लक्षिमनपुर में ड्रोन प्रदर्शन, स्वास्थ्य परीक्षण, नैनो यूरिया आवास, शौचालय, किसान सम्मान निधि, पेंशन एवं आयुष्मान कार्ड आदि यो जनाओं की जानकारी लोगों दी गयी। विकास खण्ड बेहटा के ग्राम पंचायत अकबरपुर में प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, राशन कार्ड, स्वास्थ्य परीक्षण, पशुओं की चिकित्सा से संबं धित जानकारी लोगों को दी गयी। विकास खंड पिसावां की ग्राम पंचायत ठकुरेपुर एवं बिठौरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत वि भिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम माननीय जन प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया स्वागत के उपरांत मान नीय प्रधानमंत्री जी का रिकाॅ र्डेड संदेश ग्राम पंचायत में आए हुए आम जनमानस को सुनाया गया उसके साथ ही विकसित भारत के लिए अनेकों वीडियो एवं चलचि त्रों का प्रदर्शन भी वैन के माध्यम से किया गया। मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत आवास, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं उज्ज्वला योजना से लाभान्वित लाभा र्थियों के द्वारा अपनी सफल ता की कहानी सुनाई गई और उनके द्वारा अपनी सफ लता में किए गए सकारात्मक योगदान के लिए सरकार को धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया। सतत कृषि गतिविधियों के अंतर्गत प्राकृतिक खेती, जैविक खाद, नैनो यूरिया, मृदा कार्ड पर प्रगतिशील कृषकों के साथ चर्चा की गई व उन के अनुभवों का लाभ लेते हुए आवश्यक जानकारियां दी गई। महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा धरती कहे पुकार के एवं स्वच्छता गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया एवं सरकार की विभिन्न यो जनाओं से लाभान्वित होकर उपलब्धि हासिल करने वा ली महिलाओं का अभिवादन किया गया। ग्राम पंचायत की उपलब्धियां का जश्न के अंत र्गत भूमि रिकाॅर्ड का शत प्र तिशत डिजिटलीकरण, शत प्रतिशत ओडीएफ की स्थि ति एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत समस्त को स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने की प्रग तिशील स्थितियों पर चर्चा की गई एवं आॅन स्पाॅट सेवाओं के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों ने अपने समस्याओं को बताकर आवश्यक निदान प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन सहायक विकास अधिकारी कृषि एवं सहायक विकास अधिकारी सहकारि ता के कुशल नेतृत्व में किया गया कार्यक्रम में सहयोग हेतु पंचायत सचिव, सहायक वि कास अधिकारी (पंचायत) भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आपूर्ति विभा ग से पूर्ति निरीक्षक भी उप स्थित रहे एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम, कृषि रक्षा इकाई की टीम एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग किया गया।

Next Post

चीन में बच्चों, किशोरों में फैली श्वांस की रहस्यमय बीमारी पर डब्लूएचओ सहित पूरी दुनियां अलर्ट को रेखांकित करना जरूरी

एडवोकेट […]
👉