(मनोज मौर्य)
ऊंचाहार रायबरेली। सोमवार को ऊंचाहार ब्लाक परिसर में उप कृषि निदेशक रायबरेली द्वारा ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खेती की समसमायिक चर्चा फसल अवशेष प्रबंधन के अंतर्गत पराली न जलाने और पराली से खाद व पराली को लाभकारी बनाने पर कार्यक्रम में मौजूद किसानों से चर्चा की वैज्ञानिकों ने किसानों से सीधे संवाद करते हुए खेती किसानी के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में काला आलू, मैजिक चावल, काला गेहूं, सोना मोती गेंहू, बंसी गेंहू, काला चावल, नीला गेहूं आदि के स्टाल लगाए गए थे इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी रवि चंद्र प्रकाश, श्रम सिंचाई विभाग सतीश चंद्र, बैंक आफ बड़ौदा प्रबंधक अमित सिंह, हसमत अली, शिव प्रसाद चैरसिया, रमेश कुमार, शिवचरण वर्मा, डा0 जेपी सिंह सवैया हसन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय मौर्य, नन्हू, शिवशंकर, राजेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।
ऊंचाहार ब्लाक परिसर में ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेले का आयोजन
Read Time1 Minute, 38 Second