(मो0 रिजवान) प्रयागराज बेनहर स्कूल एंड कालेज ने अपनी पूर्व छात्रा एथलीट खुशबू निषाद का उस के प्डड।थ् एशियाई चैम्पियन- शिप में कांस्य पदक जितने के उपलक्ष में करेलाबाग प्रांगण में भव्य स्वागत किया। बेनहर स्कूल के संथापक तारिक खान ने उसको विद्यालय और राष्ट्र के ध्वज से सजाया और छात्र और छात्रों ने परेड करते हुए खुशबू निषाद को सलामी दी। ज्ञात रहे की खुशबू ने अपनी स्कूल की शिक्षा बेनहर स्कूल में हासिल की। बारवीं उत्तीर्ण करने के बाद उसने एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से होटल मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की और पांच सितारा होटल में कार्य भी किया। किन्तु उसके अंदर जुडो कराटे का खिलाड़ी बनने का जूनून हमेशा हावी रहा। स्कूल में भी वह जुडो कराटे की अच्छी खिलाड़ी रही थी। उसने अपनी बेहतरीन नौकरी को त्याग कर पुनः खेल को अपनाया।
हैदराबाद की आई एम् एम् एफ अकादमी में छात्र बनी। जहां से वह तजाकिस्तान की राजधानी दुशाम्बे में आयोजित एशियाई चैंपियनशिप में गयी और देश के लिए कांस्य पदक जीत कर प्रयागराज और अपने स्कूल का नाम बढ़ाया। अपने स्कूल प्रांगण में छात्र छात्रों को खेलों की ओर प्रेरित करते हुए जल्द ही वर्ल्ड चैंपियन- शिप में भाग लेकर देश और स्कूल के लिए स्वर्ण पदक जीत कर लाने का वादा किया।
एथलीट खुशबू निषाद ने बढ़ाया बेनहर का गौरव
Read Time2 Minute, 1 Second