जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 27 Second

(गुणेश राय) श्रावस्ती, 12 नवम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 नवम्बर को स्थान-न्यायालय परिसर श्रावस्ती स्थान भिनगा एवं जिलाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ न्यायालयों में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रावस्ती गौरव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सो, अत्याचार निवारण अधिनियम), श्री सुदामा प्रसाद श्रावस्ती, द्वारा पारिवारिक विवाद के 01 वाद निस्तारित किया गया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0), श्री उमेश कुमार श्रावस्ती, द्वारा क्रिमिनल के 05 वाद निस्तारित कर 400/- वसूल किया गया।
अपर जनपद न्यायाधीश 14वां वित्त आयोग, श्री अजय सिंह, द्वारा क्रिमिनल के 05 वाद निस्तारित कर रूपये 2000/-वसूल किया गया।
न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के पीठासीन अधिकारी श्रीमती करूणा सिंह द्वारा लघु अपराधिक के 1010 वाद निस्तारित कर रूपये 2,04,380/- जुर्माना धनराशि अधिरोपित किया गया।
अपर सिविल जज, (प्रवर खण्ड)/ए0सी0जे0एम0, श्री अनिल कुमार ग्प्प् द्वारा लघु आपराधिक के 78 वाद निस्तारित कर रू0 63700/-जुर्माना किया गया।
न्यायालय सिविल जज अवर खंड के पीठासीन अधिकारी श्री प्रफुल्ल उपाध्याय के द्वारा फौजदारी के 14 वाद निस्तारण कर रूपया 2000/-जुर्माना किया गया।
न्यायालय सिविल जज, ग्राम न्यायालय इकौना, श्रावस्ती, श्री देवऋषि कुमार के द्वारा लघु आपराधिक के 202 मामले निस्तारित कर रूपये 3260/- जुर्माना किया गया।
न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री शुभम द्विवेदी द्वारा लघु आपराधिक के 98 वाद निस्तारण कर 40510/- जुर्माना किया गया।
सिविल जज, अवर खण्ड, त्वरित न्यायालय , श्रावस्ती, श्री असगर अली, द्वारा लघु आपराधिक के 12 वाद निस्तारण कर रूपये 1200/- जुर्माना किया गया।
वैवाहिक विवादों से संबंधित प्रिलिटिगेशन के 08 वाद निस्तारित किया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय के विभिन्न राजस्व न्यायालयों द्वारा पेंडिंग केसों मे कुल 3706 वाद निस्तारित कर रूपये 10,95,982/- पर समझौता किया गया। जिनमें सेवा सम्बधित तथा सेवा निवृत्ति सम्बधित 05 वाद का निस्तारण किया। स्थायी लोक अदालत श्री श्याम लाल कोरी द्वारा 03 वाद का निस्तारण किया गया। कंज्यूमर फोरम के द्वारा 03 वाद निपटाये गये। बैंक के द्वारा प्री-लिटिगेशन के 268 वाद निस्तारित कर 1,92,63, 364/- रूपया पर समझौता किया गया। बी0एस0एन0एल0 के 14 वाद निस्तारित कर 34,884/- रू0 जुर्माना किया गया। नगर पंचायत इकौना के 10 वाद निस्तारित किये गये। उक्त लोक अदालत में श्री दिनेश सिंह श्रावस्ती व अधिवक्ता कर्मचारीगण वादकारी आदि उपस्थित रहे। कोविड के गाइडलाइन का पालन किया गया।

Next Post

ऊंचाहार ब्लाक परिसर में होगा ब्लाक स्तरीय किसान मेला का आयोजन

(मनोज […]
👉