शिवानी सेल्फ डिफेंस एकेडमी बछरावां में कलर बेल्ट टेस्ट संपन्न

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time2 Minute, 45 Second

(विनीत द्विवेदी) जिला कराटे संघ रायबरेली के तत्वधान में बछरावां स्थित शिवानी सेल्फ डिफेंस एकेडमी ज्योति बाल विद्या मंदिर गल्ला मंडी में बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें एकेडमी के सभी कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता में 20 बच्चे सफल हो सके सफल हुए प्रतिभागियों को कराटे की नवीन बेल्ट और सर्टिफिकेट देकर उन्हें आगामी बेल्ट के लिए प्रमोट किया गया। जिला कराटे संघ से आए हुए परीक्षकों ने विधिवत तरीके से बच्चों का निरीक्षण किया और योग्य बच्चों को आगे के लिए प्रमोट किया गया। अपने अपने बेल्ट में प्रथम और द्वितीय स्थान पाने वाले बच्चे इस प्रकार हैं महिमा हुसैन यश एलीना प्रथम स्थान जबकि सोनाली, सार्थक, शुभम, प्रांजुल, अक्षत, अनुष्का, अंजलि, ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षक के रूप में जिला कराटे संघ के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता सचिव राहुल कुमार पटेल वह महिला कोच रितिका गुप्ता के समक्ष प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कराटे संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया आगामी 12 व 13 नवंबर को राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन लखनऊ में होना सुरक्षित हुआ है जिसमें रायबरेली की टीम राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। इस बार बछरावां की टीम से उम्मीद है की यहां के बच्चे गोल्ड लाकर नेशनल में जगह बनाएंगे। कोच शिवानी साहू ने बताया शीघ्र ही उनकी 2 नई ब्रांच का शुभारंभ बछरावां में किया जाएगा जिससे बछरावां के लोगों को कराटे सेल्फ डिफेंस की जानकारी के साथ-साथ उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म भी उपलब्ध हो सके। हमारी वा कराटे एसोसिएशन रायबरेली की योजना है आगामी वर्षों में बछरावां को जिले में नंबर वन और रायबरेली को राज्य में नंबर वन बनाया जा सके

Next Post

अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 5 वांछित/वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

(पुष्कर […]
👉