(बीके सिंह) सीतापुर। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा सीतापुर द्वारा दिए गए छह सूत्रीय ज्ञापन में उल्लेखित बिंदुओं पर तहसील प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई न होने के कारण आज दस नवंबर से संगठन पदाधिकारियों ने अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत कर दी। किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने कहा बभौंरा निवासी नरेश व उनके दोनों पुत्रों द्वारा सार्वजनिक गलियारे को काट काटकर अपने खेत में मिला लिया है। जिसकी शिकायत तहसील प्रशासन व चकबंदी अधिकारियों को देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि मेरा निवास स्थान तहसील महोली अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरुकहा है। मैं पिंदर सिंह सिद्धू पुत्र सुखविंदर सिंह अपने जाति प्रमाण पत्र हेतु जट समाज जो 2018 में शासन द्वारा पारित प्रस्ताव के अंतर्गत जट (जाट) समाज पिछड़े वर्ग में शामिल है, फिर भी बार-बार निवेदन करने के बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल पंजाब का मूल निवासी बताकर, जाति प्रमाण पत्र बनाने से मना कर रहे हैं! इसके साथ ही ग्राम पंचायत बिसुन पुर सरेली के मजरा निटोरा में 2 माह पूर्व गांव वालों द्वारा आंदोलन करने के बाद विकास खंड अधिकारी एलिया ने दो खड़ंजा पास किया थे उस पर सिर्फ मिट्टी डालकर ऐसे ही छोड़ दिया गया। मिट्टी मार्ग निर्माण कार्य में दो माह पहले की बकाया मजदूरी ब्लाक मुख्यालय द्वारा की जा रही देरी के साथ 21 अक्टूबर को संगठन द्वारा ग्राम पंचायत ढोरहा में कच्ची झोपड़ियों में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे गरीबों के लिए आवास की मांग की गई थी, जिस पर जिम्मेदारों द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। पांचवें विंदु में महोली पावर हाउस द्वारा विद्युत विभाग में रोहिला फीडर की जर्जर ग्यारह हजार की लाइन में बदलाव के निवेदन पर अनदेखी के साथ पिसावा विकास खंड के गांव मनिकापुर में दर्जनों परिवार जो झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं, निवेदन के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। उपरोक्त विंदुओ पर कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार महोली को ज्ञापन दिया गया। नायब तहसीलदार के आश्वासन पर 1 हफ्ते के लिए आंदोलन स्थगित कर दिया गया
दिए गए ज्ञापन पर कोई भी कार्यवाही न होने के कारण महोली तहसील प्रांगण में धरना आयोजित
Read Time3 Minute, 18 Second