पिरौना में सर्दी का सीजन लगते ही अन्ना जानवर होने लगे ठंड से बेहाल

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 0 Second

(अरविंद कुमार) उरई (जालौन) कोंच ब्लाक के ग्राम पंचायत पिरौना में गौशाला तो बनाई गई और उसमें भी पर्याप्त जानवरो को बंद किया गया लेकिन बड़ी समस्या तो यह है कि गौशाला में 70 से 80 जानवर है और इतने ही जानवर नेशनल हाइवे बस स्टैंड पिरौना पर खुले में देख सकते है। वहीं गांव में भी इतने ही जानवर गलियों ओर चैराहों पर भटकते मिलेंगे। पिरौना में करीब 300 आवारा जानवर खुले में घूम रहे जिनमे करीब 100 जानवर आसपास गौशाला में बंद है और बाकी जानवरो को खाने-पीने का कोई साधन नहीं है जिससे अन्ना जानवर बेमौत अपनी जान गवां रहे अब तो सर्दी का मौसम लगने से ठंड से प्रतिदिन एक न एक पशु अपनी जान गवाएंगे।

Next Post

आईडीए अभियान के दौरान फाईलेरिया से बचाव की दवा जरुर खाएं

राष्ट्रीय […]
👉