(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। मा0 निर्वाचन आयोग निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आगामी 12 नवंबर से बीएलओ द्वारा युवाओं को मतदाता बनाने के लिये मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ शहर के नजदीक कर्मयोगी डिग्री कालेज में अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी सदर एवम तहसीलदार सदर द्वारा संयुक्त रूप से कालेज के प्रशिक्षु बच्चों को आगामी 12 नवंबर से नए मतदाता के रूप में शामिल कराने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी युवा छात्र स्वयं मतदाता बने और अपने घर और आस- पास के युवाओं को मतदाता बनाने के लिए प्रेरित करे। उपजिलाधिकारी शिखा शंखवार ने प्रशिक्षु द्वारा बनाई गई स्वीप सम्बंधित रंगोली की सराहना की गई। वहीं पर तहसीलदार सदर अभिनव पाठक ने मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर कालेज की प्रबंधक सविता शुक्ला, विभागाध्यक्ष प्रिया प्रवक्ता, प्रवक्ता मनोज शुक्ला, गौतम श्रीवास्तव, आरती बाजपेई, अमृता बाजपेई, राजीव कुमार शुक्ला सहित अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन स्वीप कोआर्डिनेटर एसएस पांडे द्वारा किया गया।
18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता बनाने के लिए संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ
Read Time1 Minute, 58 Second