(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। राष्ट्र की सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादक कंपनियों में से एक एनटीपीसी के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर ऊंचाहार परियोजना में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन को यादगार बनाते हुए विश्वविख्यात कवि वसीम बरेलवी, श्रृंगार कवयित्री डा. भुवन मोहिनी, गीतकार गजेन्द्र प्रियांशु, ओज कवि राम किशोर तिवारी व हास्य एवं व्यंग्य कवि रवि शंकर श्रीवास्तव ने एक-एक कर अपनी रचनाएं प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार व प्रियदर्शनी लेडीज क्लब की अध्यक्ष मनीषा समैयार ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कवियों की सुंदर प्रस्तुति ने परियोजना परिसर स्थित डीएवी आडिटोरियम में बैठे हरेक दर्शक को मंत्रमुग्ध हो वाह कहने पर मजबूर कर दिया। जहां एक ओर वसीम बरेलवी ने अपनी ऐतिहासिक रचनाओं का प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर डा. भुवन मोहिनी ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों के मन को छू लिया। गजेंद्र प्रियांशु और राम किशोर तिवारी ने अपनी कलात्मक रचनाओं से कवि सम्मेलन में समा बांध दिया। कवि सम्मेलन के अंत में रविशंकर श्रीवास्तव ने हास्य एवं व्यंग्य से जुड़ी अपनी रचनाओं की प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया।
कवि सम्मेलन के भव्य आयोजन पर परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी परियोजना रायबरेली की धरती पर है और यह धरती साहित्यकारों व कवियों की मानी जाती है। ऐसे में यहां कवि सम्मेलन का आयोजन इस धरती के साहित्यकारों-कवियों को नमन करने का एक माध्यम है। इस अवसर पर सभी महाप्रबंधक, डिप्टी कमांडेंट प्रतीक रघुवंशी, ऊंचाहार थानाध्यक्ष संजय त्यागी, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ कर्मचारी, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, प्रियदर्शनी महिला क्लब की सदस्याएं, परियो जना के सभी स्कूलों के प्रद्दा- नाचार्य व बड़ी संख्या में महि- लाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
कवि सम्मेलन में कवियों ने जमाया रंग, मंत्रमुग्ध हुए श्रोतागण
Read Time3 Minute, 4 Second