संचारी रोग एवं डेंगू के प्रभावी नियंत्रण के लिए नोडल अधिकारी नामित

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time4 Minute, 31 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। वर्तमान में संचारी रोग एवं डेंगू के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए सतत रूप से स्थलीय सत्या पन हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव ने 18 विकास खण्ड से सम्बन्धित क्लस्टर की ग्राम पंचायतों में स्थलीय सत्यापन करते हुए संचारी रोग एवं डेंगू के प्रभावी नियन्त्रण एवं रोकथाम के लिए अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया है। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव ने निर्देशित किया है कि अपने आवंटित विकासखंड से संबंधित क्लस्टर की ग्राम पंचायतों में स्थलीय सत्यापन करते हुए संचारी रोग एवं डेंगू के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के संबंध में किए जा रहे प्रभावी प्रयासों के संबंध में प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को क्लस्टर से संबंधित सभी ग्राम पंचायतों की सत्यापन आख्या जिला पंचायत राज अधिकारी रायबरेली को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएगी यदि शुक्रवार के दिन कोई राजकीय अवकाश होता है तो सत्यापन अगले कार्य दिवस में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएगी नामित नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत में सत्यापन के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ग्रामों में प्रत्येक स्थान पर समुचित साफ सफाई हो कहीं भी जलभराव की स्थिति ना हो गांव में डेंगू की रोकथाम हेतु एंटी लारवा का छिड़काव किया गया हो आदि। यदि सत्यापन में उपरोक्त कार्रवाई न की जा रही हो तो प्रभावी कार्रवाई प्रत्येक दशा में अपने मार्गदर्शन में सुनिश्चित कराई जाए सत्यापन के समय यह भी सुनिश्चित किया जाए कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार संबंधित ग्राम पंचायत में साफ सफाई का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है अथवा नहीं आदेश तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगा यदि किसी भी उच्च अधिकारी द्वारा ग्राम भ्रमण के दौरान उपरोक्त कार्रवाई में शिथिलता पाई जाती है तो इस हेतु संबंधित विकास- खंड के क्लस्टर मुख्यालय हेतु नामित नोडल अधिकारी पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। संबंधित नामित नोडल अधिकारी का यह भी दायित्व होगा कि स्थानीय स्तर पर खंड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का आवश्यक सहयोग प्राप्त करते हुए उपरोक्त बिंदु पर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए जिससे संचारी रोग एवं डेंगू के बढ़ते प्रकोप पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। जिला पंचायत राज अधिकारी का यह दायित्व होगा कि सभी संबंधित नोडल अधिकारियों से संवाद करते हुए प्रत्येक सप्ताह प्राप्त सत्यापन आख्या को संकलित करते हुए कमियों के संबंध में प्रभावी कार्यवाही सभी संबंधित को सीडीओ रायबरेली के माध्यम से यथा आवश्यक निर्देश निर्गत कराते हुए अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे। सीडीओ ने जनपद के 18 ब्लाकों के नामित नोडल अधिकारियों को उपर्युक्त के संबंध में निर्देश दिए हैं।

Next Post

अलग-अलग जगहों पर हुई मार्ग घटनाओं में एक युवक की मौत 6 घायल

(मनोज […]
👉