एनटीपीसी ने मनाया अपना स्थापना दिवस, कवि सम्मेलन में वसीम बरेलवी समेत अन्य कवियों ने मोहा दर्शकों का मन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 11 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। देश की सर्वश्रेष्ठ विद्युत उत्पादन संस्थाओं में से एक एनटीपीसी का स्थापना दिवस ऊंचाहार परियोजना में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने एनटीपीसी की शान का प्रतीक एनटीपीसी ध्वज फहराया तथा केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इस अवसर पर राजभाषा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री समैयार ने एनटीपीसी की 47 वर्षों की गौरव गाथा की चर्चा करते हुए उसके उत्थान में ऊंचाहार परियोजना के योगदान को रेखांकित किया।
श्री समैयार ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि एनटीपीसी को विश्वस्तरीय कंपनी बनाने में, अधिक संकल्प शक्ति से कार्य करें और सत्यनिष्ठा व समर्पण का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।
कार्यक्रम के दौरान एनटीपीसी मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह का सजीव प्रसारण किया गया जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह के संबोधन को सुना तथा उससे मार्गदर्शन प्राप्त किया।
एनटीपीसी स्थापना दिवस की संध्या को यादगार बनाते हुए कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविख्यात कवि वसीम बरेलवी, श्रृंगार कवयित्री डा.भुवन मोहिनी, गीतकार गजेन्द्र प्रियांशु, ओज कवि राम किशोर तिवारी व हास्य एवं व्यंग्य कवि रविशंकर श्रीवास्तव ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) गौतम कुमार जाना, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) ए के त्रिपाठी, महाप्रबंधक (सुरक्षा अकादमी) ए के डैंग, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वपन कुमार मंडल, उप महाप्रबंधक मानव संसाधन अजय सिंह, प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार सहित अन्य विभागाध्यक्ष, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ऊर्जा विहार परिसर के निवासी उपस्थित रहे।

Next Post

अवैध शस्त्र के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पुष्कर […]
👉