(राजन शर्मा) शिवगढ़ राय बरेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पर तैनात स्टाफ नर्स संध्या पर महिला मरीज ने आरोप लगाया कि शिवगढ़ निवासी अनिल कुमार मौर्या ने अपने रिलेटिव सुनीता मौर्या को कल इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गयी जहां पर डाक्टर द्वारा लगभग 12 सौ रुपए की दवाइयां व इंजेक्शन स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खुले मेडिकल स्टोरों से मंगाए गए। किंतु हंगामा उस समय हो गया जब मरीज सुनीता मौर्या ने स्टाफ नर्स संध्या से ड्रिप चढ़ाने के लिए कहा तो मरीज सुनीता मौर्या के अनुसार स्टाफ नर्स द्वारा कहा गया तुमको दिखता नहीं है कि बेड खाली नहीं है। इसी बात को लेकर व्यापार मंडल संगठन के अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी भी वहां पहुंच गए उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक से बात की तो उनसे भी समुचित उत्तर नहीं मिला तो अब यह सवाल उठना लाजमी हो जाता है कि जहां सरकार मरीजों का मुफ्त इलाज करने के लिए दवाइयां उपलब्ध कराती हैै। शिवगढ़ सामु-दायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर खुले मेडिकल स्टोरो से लिखी जा रही है हजारों रुपयों की दवाइयां। मरीज दवा इयां लेने को मजबूर हैं स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी मौन हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ मे स्टाफ नर्स पर मरीज महिला ने लगाया गंभीर आरोप
Read Time1 Minute, 53 Second