एसडीएम ने कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर किया घाटों का निरीक्षण

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 27 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। रविवार को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर उप जिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तीन दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला की व्यवस्था हुई पूर्ण। जिसमें नाव, नाविक, गोता खोर, प्रकाश व्यवस्था, सड़क व सड़क की पटरियों की मरम्मत, स्नान घाट पर गंगा नदी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था एवं वाहन स्टैंड आदि समस्त व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। पूरा प्रशासन मुस्तैद रहा। अजय कुमार गुप्ता तहसीलदार, संजय कुमार त्यागी, प्रभारी निरीक्षक थाना ऊंचाहार अपनी समस्त टीम के साथ जगह-जगह बैठक कर मेले को शांतिपूर्ण ढंग से कराने की कमर कसी। पुरोहित व संस्था के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि गोकना घाट मेला की व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त-दुरुस्त है आने जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है व्यवस्थाएं पूर्ण हैं लोगों को प्रशासन की उपस्थिति में कोई दिक्कत नहीं होगी। ऐसी व्यवस्था पिछले कई वर्षों के बाद देखने को मिली है। आशीष कुमार मिश्र और जिलाधिकारी ऊंचाहार और अजय कुमार गुप्ता तहसील- दार, संजय कुमार त्यागी प्रभारी निरीक्षक थाना ऊंचाहार, खंड विकास कार्यालय दीपक सिंह, ऊंचाहार नगर पंचायत विद्युत विभाग, जल निगम विभाग, ग्राम प्रधान बृजेश यादव, धन राज यादव, अध्यक्ष प्रधान संघ ऊंचाहार नरेंद्र यादव, प्रधान कोटिया चित्रा सहित सभी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Next Post

पीड़ित ने लगाई जिला अधिकारी से न्याय की गुहार

(मो […]
👉