सभी मेधावी बाडी बिल्डरों को किया गया सम्मानित

RAJNITIK BULLET
1 0
Read Time1 Minute, 48 Second

(अशफी खान)
प्रयागराज। प्रयागराज जर्नल न्यूट्रिशन सेंटर (ळछब्) द्वारा आयोजित कोचेस की पाठ शाला में इलाहाबाद बाडी बिल्डिंग फिटनेस एंड वेल- फेयर एसोसिएशन से जुड़े प्रयागराज जनपद के समस्त बाडी बिल्डर कार्यक्रम में उपस्थित हुए। बाडीबिल्डर अमित पुरवार ने कार्यक्रम को प्रयागराज के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित रामा कान्टिनेंटल होटल बैंक्विट हाल में रखा। कार्यक्रम की शुरुआत में सीनियर बाडी बिल्डर्स के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कोचेस पाठशाला में इलाहाबाद बाडी बिल्डिंग फिटनेस एंड वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े बाडीबिल्डर महिला वर्ग में शामिल अनुष्का गोस्वामी, चित्रां पाण्डेय, पुरुष वर्ग में शामिल बाडी बिल्डर अरशद खान, बी एन पांडे, ओसामा, आकाश यादव आदि। इस पाठशाला में आए हुए सभी बाडी बिल्डरों को अमित पुरवार द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कोचेस पाठशाला में आए हुए सभी बाडी बिल्डरों को मुंबई से आये बालीवुड जिम ट्रेनर सऊद खान ने फिटनेस से जुड़ी बारीकियों की जानकारियां दी और जीएनसी सीफूड सप्लीमेंट्री के बारे में बताया।

Next Post

एसडीएम ने कार्तिक पूर्णिमा मेला को लेकर किया घाटों का निरीक्षण

(मनोज […]
👉