(राजन शर्मा) शिवगढ राय बरेली। हैदर गढ़ रायबरेली रोड नजदीकी बाजपाई ढाबा रीवा के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए वही ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया अखिलेश रावत पिता राम नरेश रावत उम्र लगभग 25 वर्ष जसकरण पिता बृज मोहन उम्र लगभग 23 वर्ष ग्राम बस्ती गंज पोखरा जन पद बाराबंकी के निवासी थे जो लोग ग्राम बसकटा अपने मामा के यहां से घर बस्तीगंज जा रहे थे तभी रास्ते में ट्रक से टक्कर हो गई मौके पर पहुंची गुमावा चैकी पुलिस ने दोनों को सीएससी महाराजगंज पहुंचाया जहां दोनों का इलाज जारी है बताया जा रहा है की दोनों के पैर पर गंभीर चोट आई है समय से यदि गुमावां चैकी पुलिस न पहुंचती तो दोनों चोटिलों का बचना मुश्किल था दोनों ही ट्रक के अंदर फंसे हुए थे तभी दरोगा चोटक उलाल व दीवान अंबुज ने सूझबूझ दिखाते हुए दोनों को बाहर निकाला गया।
मोटरसाइकिल को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक व सवार दोनों की हालत गंभीर
Read Time1 Minute, 25 Second