डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2022, जोनल लेवल प्रतियोगिता में छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 19 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। शुक्रवार को डीएवी एन टी पी सी ऊंचाहार में चल रहे डीएवी क्षेत्रीय, नेशनल खेलों का दूसरा दिन गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति में जारी रहा। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अभिभावकों ने भी उनकी हौसला अफजाई की। आज खेलों की शुरुआत 1500 मीटर दौड़ से हुई जिसमें रचना कुमारी संकुल प्रथम ने स्वर्ण पदक, निष्ठा गोयल संकुल द्वितीय ने रजत पदक और मान्यता सिंह संकुल प्रथम ने कांस्य पदक जीता। जबकि शतरंज का खेल संकुल प्रथम और संकुल द्वितीय की टीम के बीच हुआ जिनमें संकुल प्रथम की टीम विजयी हुई। तत्पश्चात योगा प्रतियोगिता संकुल प्रथम, संकुल द्वितीय और संकुल तृतीय के बीच हुई जिसमें संकुल प्रथम की टीम विजयी हुई। साथ ही वालीबाल का मैच संकुल प्रथम व संकुल चतुर्थ के बीच हुआ जिसमें संकुल चतुर्थ टीम विजेता हुई। उसके बाद हैंडबाल का मैच संकुल प्रथम व संकुल चतुर्थ के बीच हुआ जिसमें संकुल प्रथम की टीम विजेता हुई एवं बास्केटबाल का मैच संकुल प्रथम व संकुल द्वितीय के बीच हुआ जिसमें संकुल द्वितीय की टीम विजेता रही। कबड्डी का मैच संकुल प्रथम व संकुल तृतीय के बीच हुआ जिसमें संकुल प्रथम की टीम विजेता हुई। आगे की एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं दिनांक 5 नवम्बर 2022 को होगी तत्पश्चात 5 नवम्बर 2022 को ही खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ खेल का समापन किया जाएगा।

Next Post

लालगंज हाई-टेक डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ भव्य उद्घाटन

(राममिलन […]
👉