हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार लगातार जारी है। इन सबके बीच भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राज्य की जयराम ठाकुर सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के कामकाज की जमकर सराहना की। अपने बयान में उन्होंने कहा कि आज दुनिया में नरेंद्र मोदी जी के कारण देश की तस्वीर बदल गई है। उन्होंने दावा किया कि आज मोबाइल उत्पादन में भारत दूसरे नंबर पर है, स्टील उत्पादन में भारत दूसरे नंबर पर है, सौर ऊर्जा में हम पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रिटेन को पछाड़ कर भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि अटल जी ने हिमाचल इकोनॉमिक पैकेज दिया, लेकिन 7 साल में कांग्रेस ने छीन लिया और कहा कि हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार है तो हिमाचल को हम अकेले नहीं दे सकते। आज न तो हरियाणा में कांग्रेस की सरकार है और न ही हिमाचल और पंजाब में। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क मिल रहा है। आने वाले समय में फार्मा में हिमाचल प्रदेश का बल्क ड्रग पार्क दुनिया के नक्शे पर देखा जाएगा। यही नहीं, यहां मेडिकल डिवाइस पार्क के साथ-साथ विकास के कई कार्य किए जा रहे हैं। नड्डा ने कहा कि एक जमाने में हमारी बहनें 5 बजे सुबह उठकर जंगल में जाकर लकड़ी काटती थीं। फिर उसे लाकर सुखाती थी, 200 सिगरेट का धुआं फेफड़ों में लेकर चूल्हा जलाती थीं।
अपने गृह राज्य में भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी ने उज्जवला योजना के तहत घर-घर में गैस सिलेंडर पहुंचाया। इस तरह से महिलाओं का सशक्तिकरण किया गया। उन्होंने कहा कि हम सेवा करने वाले लोग हैं और वो मेवा खाने वाले लोग हैं। हम मिशन से काम करते हैं, वो कमीशन के लिए काम करते हैं। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वो सत्ता में सेवा करने के लिए नहीं, बल्कि इसलिए आना चाह रहे हैं, क्योंकि बहुत दिन से बेरोजगार बैठे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में ट्यूबरक्लोसिस की दवा आने में 25 साल लग गए। टिटनेस की दवा पहुंचने में 30 साल लग गए। पोलियो की दवा पहुंचने में 28 साल लग गए। जापानी बुखार की दवा पहुंचने में 100 साल लग गए। जबकि मोदी जी के नेतृत्व में सिर्फ 9 महीने के अंदर कोरोना की वैक्सीन भारत ने बनाई।