कर चोरी मामला: उत्तर प्रदेश वस्तु कर विभाग ने मामले में शामिल 14 ट्रांसपोर्टरों को पकड़ा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 58 Second
 Nov 04, 2022
अक्टूबर माह में सचल दल इकाइयों ने 6047 वाहनों की जांच की जिसमें 209 वाहनों में बिना दस्तावेज माल ढुलाई होती मिली। इसके आधार पर 7.27 करोड़ रूपये का माल जब्त करते हुए, तीन करोड़ रुपए जुर्माना लगाया गया।
उन्होंने बताया कि संवेदनशील सामान ले जा रहे 2864 वाहनों की जांच में 66 वाहन बिना बिल के व अधूरे दस्तावेजों के साथ मिले। उन्होंने बताया कि उनसे 5.50 करोड रुपए का माल जब्त कर एक करोड़ रुपए से अधिक कर और जुर्माना वसूला गया। विश्वकर्मा ने बताया कि इन वाहनों की जांच के आधार पर कर चोरी में संलिप्त 14 ट्रांसपोर्टरों की पहचान की गई है।

उन्होंने बताया कि जांच में यह पता चला है कि कुछ ट्रांसपोर्टर एक सिंडिकेट बनाकर बिना बिल के माल को अवैध रूप से ले जाते हैं। उनके खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Next Post

गुजरात के लिए ‘आप’ के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करेंगे केजरीवाल

Nov […]
👉