Read Time1 Minute, 15 Second
सुबह 5 बजे की अम्रत बेला में प्रभात फेरी कृष्ण लोक कालोनी, कानपुर रोड से भजन – कीर्तन करते हुए अपने सद्गुरु के द्वार, मानव कल्याण आश्रम के लिए प्रस्थान करेगी। संकल्प दिवस पर सद्गुरु मां उपस्थित जनमानस को सद्गुणों को धारण करने हेतु दृढ़ संकल्प लेने के लिए प्रेरित करती है। मां के दिव्य दर्शन प्राप्त करने से असीम आत्मिक शांति की अनुभूति होती है एवं उनकी अमृत वाणी सुनकर जीवन की अनेक समस्याओं का समाधान मिलता है इस दिन संगत के लिए गुरु द्वारा भव्य लंगर का भी आयोजन होता है सभी भक्तगण एवं संगत, सद्गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस पावन पर्व पर आमंत्रित हैं।
कार्यक्रम स्थल-मानव कल्याण आश्रम, कानपुर रोड बंथरा थाने के सामने, लखनऊ। समय-सुबह 7 बजे। निवेदक- मानव कल्याण सेवा समिति, लखनऊ।