संत हजरत रमजान अली शाह उर्फ मुरली वाले बाबा की मजार पर 7 नवंबर को आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time56 Second

(पुष्कर सिंह) लहरपुर, सीतापुर। कस्बे की मशहूर खानकाह तथा सूफी संत हजरत रमजान अली शाह उर्फ मुरली वाले बाबा की मजार पर 7 नवंबर को 112 वा उर्स का आयोजन परंपरा- गत तरीके से आयोजित किया जाएगा। जिसकी जानकारी दरगाह कमेटी के सेक्रेटरी हाजी सोहराब अली कादरी ने दी है उन्होंने बताया कि वार्षिक उर्स के अवसर पर मजार शरीफ के आसपास किसी प्रकार के खेल तमाशे या दुकाने लगाने की इजाजत नहीं होगी।
श्री कादरी ने बताया कि उर्स का आगाज फातिहा और कुरान ख्वानी से होगा उसके बाद नजर व नियाज गुलपोशी तथा लंगर व तबर्रुक तक्सीम किया जाएगा।

Next Post

तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन

(अरविंद […]
👉