ग्रामसभा पूरे अचली भ्रष्टाचारः आखिर कौन बचा रहा है ग्राम पंचायत अधिकारी एवं प्रधान को

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 3 Second

(राममिलन शर्मा) महराज गंज रायबरेली। सुर्खियों में बना विकासखंड क्षेत्र का अचली ग्राम सभा लगातार ग्रामीणों द्वारा जहां भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। ब्लाक में बैठे अधिकारी ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी को बचाने में जुटे हुए हैं।
जहां एक ओर केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त भारत के बड़े-बड़े दावे करती है। तो वही उन्हीं की सरकार में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान बना रहे हैं। पूरे अचली के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा कुछ माह पूर्व जिलाधिकारी को लिखित ज्ञापन देते हुए ग्राम सभा में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत की थी जिलाधिकारी ने आदेश करते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई व सहायक सिंचाई खंड दवतिया को जांच के आदेश दिए थे परंतु ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की ऊंची पकड़ के कारण अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। यह बात कहीं ना कहीं यह साबित करती है। ब्लाक में बैठे अधिकारी ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को बचाने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। जहां ग्राम पंचायत अधिकारी को हटाकर अन्य ग्राम सभाओं की जिम्मेदारी देकर इत श्री कर दिया गया वही प्रधान पर कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति की गई एक बार फिर ग्रामीणों द्वारा जिला अधिकारी को लिखित शिकायती पत्र दिया गया है वही इस विषय पर जब खंड विकास अधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने मामले के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की। कहीं ना कहीं ये अधिकारी और कर्मचारी और जनप्रतिनिधि सरकार की साख मे बट्टा लगाने का कार्य कर रहे हैं। क्षेत्र में यह चर्चा जोरों पर है कि जब ग्रामीणों द्वारा बार-बार शिकायत की जा रही हैं। और भ्रष्टाचार के कई मामले ग्राम सभा पूरे अचली में सही पाये गए तो आखिर किसके इशारे पर भ्रष्टाचारी बच रहे हैं। यह बात संपूर्ण क्षेत्र मे चर्चा का विषय बनी हुई है।

Next Post

“सदोष मानव वध” के वांछित 04 अभियुक्त गिरफ्तार

(नीतेश […]
👉