मंगलुरु हवाई अड्डे पर 1.46 करोड़ रुपये का सोना जब्त, अवैध तस्करी में छह यात्रियों पकड़े गए

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 31 Second
 Nov 02, 2022
मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर उतरे छह यात्रियों के पास से देश में अवैध रूप से तस्करी कर लाया जा रहा 1.46 करोड़ रुपये मूल्य का 2,870 ग्राम सोना जब्त किया है
यात्रियों ने तस्करी कर लाए जा रहे सोने को पेस्ट और पाउडर में बदल दिया था और इसे अपने कपड़ों, जूतों और मलाशय के अंदर छिपाकर रखा था। विज्ञप्ति में बताया गया है कि आठ अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच दुबई से मंगलुरु पहुंचे पांच यात्रियों के पास से 1.59 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त किया गया था।
Next Post

सचिन पायलट का गहलोत पर वार, मानगढ़ रैली के बाद गुलाम नबी आजाद से कर दी मुख्यमंत्री की तुलना

Nov […]
👉
preload imagepreload image