BCCI का ऐतिहासिक फैसला, महिला क्रिकेटरों को मिलेगा पुरुष टीम के समान वेतन, जय शाह ने किया ऐलान

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 29 Second
Oct 27, 2022
अपने ट्वीट में जय शाह ने लिखा कि यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि भेदभाव से निपटने की दिशा में बीसीसीआई ने पहला कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि हम अपनी अनुबंधित महिला क्रिकेटरों के लिए वेतन इक्विटी नीति लागू कर रहे हैं।
जय शाह ने साफ कहा कि पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी क्योंकि हम क्रिकेट में लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंन एक और ट्वीट में बताया कि बीसीसीआई महिला क्रिकेटरों को उनके पुरुष समकक्षों के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट (INR 15 लाख), ODI (INR 6 लाख), T20I (INR 3 लाख)। वेतन इक्विटी हमारी महिला क्रिकेटरों के लिए मेरी प्रतिबद्धता थी और मैं एपेक्स काउंसिल को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। जय हिन्द। आपको बता दें कि इस पहल की शुरुआत सबसे पहले न्यूजीलैंड में की गई थी। न्यूजीलैंड ने भी महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को समान वेतन देने का फैसला किया था।
Next Post

जम्मू-कश्मीर में बोले राजनाथ- कुछ स्वार्थपूर्ण राजनीति की भेंट चढ़ गया यह प्रदेश, देश का एक अभिन्न अंग होने के बाद भी...

Oct […]
👉