दीपावली के उपलक्ष्य में ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं व महिलाओं ने मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 40 Second

(शकील अहमद)
लखनऊ। लक्ष्य यूथ फाउंडेशन लखनऊ द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में वोकल फार लोकल अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षिका सुमन वर्मा द्वारा मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण कराया गया। दिन रविवार को फाउंडेशन के प्रबंधक अवद्देश कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा महिलाओं को आत्म- निर्भर बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं ग्रामीण महिलाओं के उत्थान हेतु सिलाई, कढ़ाई, पार्लर जैसे रोजगारपरक प्रशिक्षण कराकर उन्हें बैंकों से समन्वय स्थापित कर लोन कराकर रोजगार स्थापित करने में सहायता की जा रही है। वहीं संस्था के सलाहकार नवीन कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा जल्द ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। उन्हें बड़ी, पापड़, अचार बनाने की ट्रेनिंग भी कराई जाएगी। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी मन्नू राय ने सभी महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी लग्न और मेहनत से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाये। कार्यक्रम में मंजू देवी, राजेश्वरी, निशा यादव आदि सहयोगी उपस्थित रहे।

Next Post

सूर्यग्रहण के कारण मंदिरों के कपाट हुए बन्द तो मस्जिदों मे पढ़ी गई नमाज ए आयात

(मो0 […]
👉