(प्रेम वर्मा) उन्नाव। अचल गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत विवाहिता ने अपने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज प्रथा, घर में घुसकर मारपीट समेत संगीन धाराओं में मुक दमा पंजीकृत कराया। अचल गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गंजन खेड़ा मजरा जरगांव निवासिनी सुमन पुत्री राम कुमार ने थाने में तहरीर देकर कहा कि हमारा विवाह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार सोनू पुत्र साहबदीन निवासी ग्राम साहबगंज मजरा परसंडा थाना बिहार के साथ दिनांक 25 जून 2020 को हुआ है विवाह के बाद से मेरे पति सोनू पुत्र साहबदीन, ससुर साहब दीन, सास तपेश्वरी, देवर मोनू, ननंद बिठौली दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल 2 तोला सोना रू0 500000 पांच लाख रुपया की मांग को लेकर प्रार्थिनी को लगातार प्रताड़ित करते रहे प्रार्थिनी को कई बार मारपीट व जान लेवा हमला भी किया। प्रार्थिनी को मारपीट कर अपने घर से भगा दिया। प्रार्थिनी अपने पिता के घर में रहती थी दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को मेरे पति व सुसराल के अन्य लोग मेरे पिता के घर आकर यह लोग मेरे घर में घुसकर दहेज की मांग को लेकर मेरे साथ मारपीट किया। दिए गए तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
दहेज प्रथा सहित संगीन धाराओं में महिला ने मुकदमा कराया दर्ज
Read Time1 Minute, 54 Second