(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। उत्तर प्रदेश पुलिस बल व देश के सभी केंद्रीय/राज्य पुलिस बलों द्वारा हर साल 21 अक्टूबर को ‘‘पुलिस स्मृति दिवस’’ मनाया जाता है। यह दिन, दिनांक 21 अक्टूबर, 1959 को चीन के साथ हमारी सीमाओं की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के 10 वीर जवानों के बलिदान की याद में मनाया जाता है।
दिनांक 21 अक्टूबर 2022 को रिजर्व पुलिस लाइन रायबरेली में अमर शहीद स्थल पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कर्तव्य की बेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों की याद में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने ‘‘पुलिस स्मृति दिवव’’ के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ.प्र. लखनऊ के संदेश से सभी पुलिस अद्दिकारियों एवं कर्मचारियों को अवगत कराया गया तथा सभी उपस्थित पुलिस कर्मियों को उनसे प्रेरणा लेकर हर चुनौतियों का दृढ़तापूर्वक मुकाबला करने के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
पुलिस के अमर जवानों को याद करते हुए उन बहादुर पुलिसकर्मियों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने अपना बलिदान देश और प्रदेश की शांति सुरक्षा और सद्भावना बनाए रखने हेतु अपने प्राणों का उत्सर्ग किया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, 25 वीं वाहिनी पीएसी कमांडेंट, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर, डलमऊ, लालगंज, सलोन, महराजगंज, सीएफओ, एआरओ के साथ ही सभी थानों के थाना प्रभारी और 1200 पुलिसकर्मी कार्यक्रम में शामिल हुए।
रायबरेली पुलिस द्वारा ‘पुलिस स्मृति दिवस’ का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी
Read Time2 Minute, 22 Second