अंधेरी सीट से उद्धव खेमे की एकतरफा होगी जीत? बीजेपी-शिंदे गुट ने उम्मीदवार वापस लिया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 2 Second
Oct 17, 2022
चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हमें अपनी जीत का यकीन था लेकिन बीजेपी लंबे समय से राज्य में ऐसा करती आ रही है. यह लोगों के लिए एक उदाहरण है कि हालांकि हम जीत रहे थे, हमने अपना नामांकन वापस ले लिया है। देवेंद्र फडणवीस का यह एक अच्छा फैसला है।
राज ठाकरे ने की थी फडणवीस से अपील

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर अंधेरी पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लिए आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारने का आग्रह किया था। मनसे ने कहा है कि दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने के चुनाव नहीं लड़ेगी। वहीं मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर अंधेरी पूर्व उपचुनाव में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की उम्मीदवार रुतुजा लटके के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारने का अनुरोध किया।

बता दें कि ये सीट दिवंगत विधायक रमेश लटके के निधन के कारण हुआ है। अंधेरी पूर्व उपचुनाव मौजूदा विधायक रमेश लटके के निधन के बाद जरूरी हो गया था और उनकी पत्नी रुतुजा ने नामांकन दाखिल किया है। एनसीपी सुप्रिमो शरद पवार ने भी उद्धव के उम्मीदवार का समर्थन करने का ऐलान किया है। इससे पहले शिंदे गुट के विधायक प्रताप सरनाइक ने भी पत्र लिखकर अंधेरी में शिवसेना उम्मीदवार को निर्विरोध करने की अपील की थी।

Next Post

PM मोदी बोले- खेती में खुले मन से किसान करें टेक्नोलॉजी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग

 Oct […]
👉