(गुणेेश राय) श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने थाना सोनवा के अन्तर्गत ग्राम दूब कला के निवासी मृतक लेखपाल स्वर्गीय चन्द्र भूषण तिवारी के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी और भगवान से प्रार्थना किया कि उनके परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की क्षमता प्रदान करे और मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करे।
ज्ञातब्य हो कि गत दिनों बाढ़ आपदा के दौरान तहसील भिनगा क्षेत्र के अशरफा गांव में बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री बांटने जाते समय नाव पलटने से लेखपाल पानी में लापता हो गये थे। जिनकी खोज लगातार एस0 डी0 आर0 एफ0 व एन0 डी0 आर0 एफ0 की टीम द्वारा नदी में की जा रही थी। जिनका शव कई दिन बाद मिला है। जिलाद्दिकारी ने पत्नी व दोनों छोटे बच्चों एवं परिवार से मिलकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। और कहा कि परिवार के इस असहनीय दुख-दर्द में हर समय सरकार और जिला प्रशासन उनके साथ है। सरकार द्वारा प्रदत्त नियमानुसार सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। उन्होने स्वर्गीय लेखपाल की पत्नी को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस अपार दुख की घड़ी में स्वयं, बच्चों एवं परिवार जनों को संभालें, ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को चरणों में स्थान दें। इस दौरान उप जिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने मृतक लेखपाल के घर पहुंचकर पत्नी, बच्चों व परिवार से मिलकर हर सम्भव मदद का दिया भरोसा, व्यक्त की शोक संवेदना
Read Time1 Minute, 58 Second