Read Time1 Minute, 6 Second
(बी0 के0 सिंह) लहरपुर सीतापुर। इन दिनों हुई भारी बारिश के चलते जहां आमजन का जीना मुहाल हो गया है तो वही आवारा पशु भी बेहद परेशान है, बताते चले कि लहरपुर तहसील क्षेत्र में इन दिनों लगातार भारी बारिश के चलते चारों तरफ जल भराव हो जाने के कारण आवारा पशु रोड पर आ गए हैं वहीं कुछ जानवर वाहनों से टकराकर जख्मी भी हो गए हैं जिनका कोई पुरसाहाल नहीं है, इसी के तहत क्षेत्र के भदफर में घूम रहे जख्मी आवारा पशुओं को देख भाजपा युवा कार्यकर्ता जीत त्रिवेदी ने पशु डाक्टर को फोन कर मौके पर बुलाकर अपने साथियों के साथ मिलकर उनका उपचार करवाया। इस मौके पर जीत त्रिवेदी, अजय पांडे, छोटू मिश्रा, अमित त्रिवेदी, पुजारी तिवारी आदि मौजूद रहे।