डाक विभाग ने मनाया डाक सप्ताह दिवस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 13 Second

(अशफी खान)
प्रयागराज। डाक सप्ताह के अंतर्गत आज फिलेटलिक दिवस के रूप मे मनाया गया इस सम्बन्ध मे प्रधान डाकघर प्रयागराज मे एक डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मान. श्री गौरव श्रीवास्तव, निदेशक डाक सेवाएं प्रयागराज परीक्षेत्र प्रयागराज के द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि श्री अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, प्रवर अद्दीक्षक प्रयागराज मण्डल प्रयागराज रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, प्रवर डाकपाल प्रद्दान डाकघर प्रयागराज के द्वारा किया गया आज शाम को उद्धघाटन के अवसर पर निदेशक महोदय ने प्रदर्शनी की बहुत सराहना किया साथ ही जिन लोगो के द्वारा डाक टिकट प्रदर्शनी लगाई गई उन सभी लोगों को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया साथ ही लखनऊ मे दिनांक 15-10- 2022 डाक टिकट प्रदर्शनी यूफिलेक्स 2022 मे सभी को आने के लिए आमंत्रित किया, आज के प्रदर्शनी मे सर्व प्रथम श्री अनिल रस्तोगी जी जिन्होंने गाँधी जी के स्टैम्प से मोहन से महात्मा थीम से पुरे घर को डाक टिकट संग्रहालय बना दिया, उनके द्वारा इस प्रदर्शनी को लगाने में सहयोग किया साथ ही श्री एम गुलरेज, सचिव संगम फिलेटलिक क्लब प्रयागराज उनका भी सहयोग रहा, और श्री राहुल गंगोली, सचिव प्रयागराज फिलेटलिक एसोसिएशन प्रयागराज द्वारा भी प्रदर्शनी मंे अपने फ्रेम डाक टिकट के लगाए और श्री अमरीश सक्सेना द्वारा भी एक फ्रेम डाक टिकटांे का लगाया, उसके साथ ही डा. आदित्य सिंह द्वारा तीन फ्रेम डाक टिकट के लगाए गये सभी के सहयोग के लिये प्रवर अद्दीक्षक डाकघर प्रयागराज ने धन्यवाद दिया, कार्यक्रम के आयोजन में श्री राजेश वर्मा, इंचार्ज फिलेटलिक ब्यूरो प्रधान डाकघर प्रयागराज द्वारा संचालन किया गया, उपस्थिति कर्मचारी श्री नुमान, श्री मनोज यादव, श्री बाजबहादुर सिंह, मनोज सिंह, श्री विधान कुमार, श्री स्वपन यादव के साथ बहुत शारे कर्मचारी उपस्थित रहे. यह प्रदर्शनी दिनांक 14-10- 2022 तक आम लोगों को देखने के लिये खुली रहेगी, सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा।

Next Post

जाँच होने के बाद नही मिली नीलांश वाटर पार्क के अन्दर किसानों को जमीन

(योगेंद्र […]
👉