दलितों पिछड़ों के मसीहा माननीय कांशीराम के 16 वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 51 Second

(राममिलन शर्मा)
रायबरेली। हरचन्द्रपुर विद्दानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ओनई पेट्रोल पंप के समीप गुरूबक्शगंज में आज 9 अक्टूबर सन् 2022 को मा0 कांशीराम साहब जी की पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रंद्वाजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अथिति समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री मिठाई लाल भारतीय जी अध्यक्षता ई0 वीरेन्द्र यादव, संचालन/ आयोजक सत्येश गौतम द्वारा किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मा0 मिठाई लाल भारती जी नि0 राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अम्बेडकर वाहिनी एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सबसे पहले मा0 कांशीराम साहब जी के 16 वे परिनिर्वाण दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मा0 कांशीराम साहब जी के जीवन पर प्रकाश डाला व उनके संघर्षों पर चर्चा एवं परिचर्चा की।
उन्होंने बताया कांशीराम साहब जी का जन्म खवसपुर रूपनगर जिला पंजाब भारत में होने की बात कही। धर्म सिख जन्म बौद्ध धर्म तथा राजनैतिक दल का गठन किया और अचानक 9 अक्टूबर सन् 2006 को दुनिया छोड़ कर चलेगें ! 6 दिसंबर 1973 को पूना व दिल्ली के चन्द्र सरकारी कर्मचारियों के साथ बामसेफ का गठन होने की बात कही और कहा कि बामसेफ बनाकर दलित शोषित समाज का राजनैतिक आधार मजबूत किया और कहा कि राजनीति सत्ता के लिए होती है और सत्ता बिना. संघर्ष के नहीं मिलती।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष ई0 विरेन्द्र यादव, समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी जिला अध्यक्ष राजीव गौतम, रामलखन यादव विधानसभा अध्यक्ष बछरावां, वि0 सभा अध्यक्ष हरचन्द्रपुर कृपा शंकर यादव, वि०सभा महासचिव राम बहादुर पासवान, कल्लू पासी, पिन्टू यादव, उंमाशंकर लोधी, अनूप यादव तथा राकेश यादव समेत भारी संख्या की उपस्थिति में लोगों ने मिलकर पुण्य तिथि में श्रद्वासुमन अपिर्त किया। जिसमें लोगों की अपार भीड़ मौजूद रही।

Next Post

निर्माणाधीन ब्लाक की दीवार गिरने की सूचना पाते ही पहुंचे जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार

(संतोष […]
👉