नानपारा के ग्राम-मासूपुर में बच्चों व युवाओं द्वारा बारावफात जुलूस का किया गया आयोजन

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 49 Second

(प्रदीप यादव) नानपारा के ग्राम-मासूपुर में आज सुबह करीब 4 बजे गांव के बच्चों व युवाओं द्वारा बारावफात जुलूस का आयोजन किया गया, जुलूस के दौरान 11000 विद्युत लाइन की चपेट में आने से 6 लोगांे की तुरन्त मौत हो गयी व 1 अभी घायल है। जिसमे बच्चे व युवा शामिल है। सभी मृतक व घायल विधानसभा क्षेत्र मटेरा के ग्राम भगडवा के रहने वाले थे।
इस ह्रदय विदारक घटना की सूचना जैसे ही मटेरा से सपा विधायक श्रीमती मारिया शाह को मिली वह तुरंत समाजवादी पार्टी के नि0 जिलाध्यक्ष रामहर्ष यादव व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष जफर उल्ला खां ‘बंटी’ व अन्य पार्टी नेताओं के साथ पीड़ित परिजनों से मिलने उनके गांव पहुँची, पूरा गांव गमगीन माहौल में चीख पुकार कर रहा था, गांव में अगल बगल ही मृतकों के परिजनों से अलग-अलग घरों में जा कर विधायक श्रीमती मारिया शाह ने अपनी हार्दिक संवेदना और दुःख प्रकट किया और पीड़ित परिवारों को ये भरोसा दिलाया कि उनकी हर स्तर पर संभव सहायता की जाएगी। इस सम्बंध में मटेरा विधायक श्रीमती मारिया शाह ने जिलाधिकारी बहराइच से फोन के माध्यम से वार्ताकर उनसे पीड़ित परिवारों को तत्काल आर्थिक व अन्य सहायता उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने शासन द्वारा भी पीड़ितों को सहायता दिलाये जाने की बात कही।
अंत मे विधायक श्रीमती मारिया शाह ने कहा कि यह घटना अत्यंत ही दुःखद और असहनीय है, इस अत्यंत पीड़ादायक समय मे मैं स्वयं, पूर्व विधायक श्री यासर शाह एवं पूरी समाजवादी पार्टी आपके साथ हैं। विधायक श्रीमती मारिया शाह के साथ जिला पंचायत सदस्य अकील अहमद, सपा नेता अनिल यादव, छात्रसभा जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह शैलू, वरिष्ठ नेता वसीम शेरवानी, नसरत भाई, एडवोकेट कृपा राम यादव, विजय कुमार सेन, मेराज अहमद, मुस्लिम भाई सहित तमाम पार्टीजन व क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।

Next Post

चोरी के सामान के साथ 02 चोर गिरफ्तार

(पुष्कर […]
👉