नेत्र शिविर का आयोजन हुआ संपन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 57 Second

(राममिलन शर्मा) लाल गंज रायबरेली। प्रेमा देवी स्मारक जन सेवा समिति एवं सतगुरु नेत्र बाय चिकित्सालय चित्रकूट द्वारा नेत्र शिविर संपन्न हुआ। नेत्र शिविर में प्रमुख रूप से अध्यक्षता श्री अमलधारी सिंह पूर्व प्राचार्य डिग्री कालेज द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मूल रूप से डाक्टरों द्वारा 111 मरीज देखे गए। 36 मरीज चित्रकूट आपरेशन के लिए भेजे गए मरीजों के भोजन पानी की व्यवस्था समिति द्वारा की गई थी एवं वहां उपस्थित सभी कार्यकर्ता उद्योग व्यापार मंडल एवं पंचवटी परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। संस्था के संरक्षक श्री बैजनाथ विश्वकर्मा जी, अनिल गुप्ता जी, केसी गुप्ता जी, ओपी सिंह जी, राहुल भदोरिया, करुणा शंकर यादव जी एवं संगठन की टीम मूल रूप से उपस्थित थे प्रमुख रूप से श्री गिरीश नारायण पांडे जी अध्यक्ष कार्यक्रम के मंचासीन बच्चा बाबू जी, महादेव सिंह जी, प्रमोद मिश्रा जी द्वारा सम्मान समारोह में साल के अच्छे कार्य के लिए राहुल सिंह भदोरिया, महेश सोनी जी का सम्मान किया गया। व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिसमें रामू प्रजापत, निसार अहमद, राहुल गुप्ता, पुष्प मित्र शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

Next Post

नानपारा के ग्राम-मासूपुर में बच्चों व युवाओं द्वारा बारावफात जुलूस का किया गया आयोजन

(प्रदीप […]
👉