(गुणेेश राय) श्रावस्ती, 06 अक्टूबर। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने जिले में हो रही वर्षा एवं बाढ़ के मद्देनजर जिला स्तर पर जिलाधिकारी कार्यालय में स्थापित बाढ़ कण्ट्रोल रूम से लेकर जिले का सुबह से ही निरन्तर कई गाँवो, राप्ती वैराज एवं भखला पुल का दौरा कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम वीरपुर लौकिया, शिकारी चैड़ा सहित दर्जनों गाँवो का दौरा कर ग्राम वासियों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना तथा सरकार द्वारा प्रदत्त हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया, और कहा कि बाढ़ आपदा के समय द्दैर्य एवं संयम बरतने की जरूरत होती है, इसलिए सभी लोग धैर्य एवं संयम से स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित करें अपने गाँव और पास पड़ोस वालो को भी धैर्य एवं संयम बरतने के लिए प्रेरित करें, और सुरक्षा के दृष्टिकोण से यदि पानी बढ़ता है तो बाढ़ पीड़ितों हेतु स्थापित आश्रय स्थल में जाय और अपने पशुओं/जानवरों को भी सुरक्षित करें। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिले में हो रही निरंतर बारिश एवं बाढ़ के मद्देनजर जनपद वासी सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात बरतें और सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया है कि बाढ़ बारिश आपदाओं के प्रबंधन एवं सूचनाओं के त्वरित आदान प्रदान हेतु जिलाधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका नम्बर -8429321551 एवं 7395045570 है, जो चैबीसों घंटे संचालित रहेगा। इस नम्बर पर फोन कर बाढ़/ वर्षा/सहायता से सम्बंधित सूचना दी जा सकती है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा लोग अपने क्षेत्र के तहसीलदार के नंबर पर भी फोन कर सूचित कर सकते हैं, उन्होंने बताया है कि क्रमशः तहसीलदार भिनगा का मोबाइल नम्बर- 94544 16092, तहसीलदार इकौना का मोबाइल नंबर- 94544 16093 एवं तहसील दार जमुना का मोबाइल नंबर- 94544 16 095 है।
जिलाधिकारी ने सभी बाढ़ चैकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक निगरानी रखने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को जिले में स्थापित हर बाढ़ चैकियों पर जरूरी दवाओं के साथ मेडिकल टीम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है, और यह भी निर्देशित किया गया है कि ग्राम स्तर पर जो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आशा एवं आशा संगनी जो तैनात है वे अपने गाँव मंे ध्यान रखे कि यदि किसी गर्भवती महिला को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जाना है तो उन्हें अस्पताल भेजकर तत्काल सुविधा मुहैया कराए। इसके अलावा उन्होंने बाढ़ राहत से जुड़े अन्य अधिकारियों को भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने बताया है कि जिले में बाढ़ वर्षा के मद्देनजर सभी सम्बन्धित अधिकारियों को भी जिले का निरन्तर दौरा कर सभी आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए है, ताकि जनपद वासियों को राहत और सहायता प्रदान की जा सके।
जिलाधिकारी ने बाढ़ कण्ट्रोलरुम सहित जिले में कई गांवों का दौरा कर बारिश एवं बाढ़ का लिया जायजा
Read Time4 Minute, 18 Second