भारत वर्ष के दो महान विभूतियों का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 8 Second

(प्रदीप यादव) सत्य अहिंसा के पुजारी सादगी स्वच्छता की प्रतिमूर्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भारत वर्ष के द्वितीय प्रद्दानमंत्री ’जय जवान जय किसान’ का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, जिला बेसिक शिक्षा अद्दिकारी अव्यक्त राम तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में बेसिक शिक्षा कार्यालय प्रांगण व राजकीय बालिका इंटर कालेज गेंदघर से चलकर इन्दिरा स्टेडियम ‘(खिलाड़ियों तुम धन्य हो, जो कि लड़ाई के स्थान को खेल के मैदान में बदल देते हो)’ का परिचय कराने वाले स्थल तक प्रभात फेरी निकाली गई। तदोपरांत ध्वजारोहण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी जन समुदाय को मद्य पान निषेध की शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग से वित्त एवम लेखा- द्दिकारी विजय शंकर तिवारी जी के द्वारा मिष्ठान व शीतल जल का वितरण कराया गया।
इस अवसर पर यातायात प्रभारी जे पी सिंह, डायट प्राचार्य उदयराज यादव, नगर शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार यादव, वीरेंद्र नाथ दिर्वेदी, अनुराग मिश्रा, अखिलेश वर्मा, जितेंद्र प्रताप सिंह, पीर चन्द, आशीष कुमार शुक्ल, सुरेश कुमार यादव, नेहा कश्यप, शरद बाला सिंह, सूरज चैहान सहित सैकड़ों अद्दिकारी कर्मचारी व छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहें।

Next Post

बन्थरा पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार

(संतोष […]
👉