(अरविंद कुमार) उरई (जालौन) विकासखंड महेबा क्षेत्र के ग्राम खैरई की सड़कों की हालत काफी खराब हो चुकी है। राजन सिंह पाल का कहना है पेयजल कनेक्शन में उखाड़ी गई आर सी सी की सड़के अभी तक उखड़ी पड़ी है जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। हर समय हादसे का अंदेशा बना रहता है। शाम के समय सड़कों पर चलने वाले ग्रामीणों को काफी गहरे गड्ढे नहीं दिखाई देते, इससे कई बार टू व्हीलर चालक चोटिल हो चुके हैं। एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है। अभी सड़क निर्माण या मरम्मत का काम शुरू नहीं हो सका। कई बार सड़कों पर बूढ़े बुजुर्ग भी गिरते नजर आये है। रात के समय सबसे ज्यादा हादसे होने का खतरा बना रहता है।
मानसून सीजन सिर पर है। मौसम पिछले दिनों हुई बारिश मे काफी परेशानी बनी रही अगर बारिश होती है तो सड़कों पर जलभराव होगा और टूटी हुई सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है। सड़कों पर गड्ढे बने हुए हैं और सड़क पर पानी भरने से गड्ढों का पता नहीं चलता के सड़क हादसे होने का खतरा बना रहेगा। इससे लोगों ने बारिश के समय काफी परेशानियां झेली। कम से कम गड्ढों की जगह पर संकेत लगा सकते हैं।
महेबा क्षेत्र के ग्राम खैरई की सड़कों की हालत खराब
Read Time1 Minute, 34 Second