एसडीएम ने मूर्ति विसर्जन को लेकर गोकना घाट का लिया जायजा

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 37 Second

(मनोज मौर्य) ऊंचाहार रायबरेली। शारदीय नवरात्रि स्नान, मेला और मूर्ति विसर्जन को लेकर एसडीएम ने गोकना घाट पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस बाबत तीर्थपुरोहितों के साथ जानकारी प्राप्त की। बैठक हुई। पुरोहित एवं मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के सचिव पं. जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि शारदीय नवरात्रि पर आने वाले हजारों श्रद्धालुओं के स्नान के लिए घाट पर बैरिकेटिंग व नाव की व्यवस्था रहती है। एस डीएम ने घाट के किनारे दुर्गा प्रतिमाओं के भू विसर्जन के लिए स्थल का निरीक्षण किया। एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा ने बैरिकेडिंग, नाव-नाविक, गोताखोर की व्यवस्था, साफ सफाई आदि का अवलोकन किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार अजय कुमार गुप्त, थाना प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने लोगों से को समस्त बिंदुओं पर चर्चा की। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित पं. जितेन्द्र द्विवेदी, राजस्व राम प्रकाश त्रिपाठी, लेखपाल हनुमंत प्रसाद भी मौजूद रहे।

Next Post

सरोजनी नगर पुलिस ने दो मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार

(संतोष […]
👉