शेख अजीमुर रहमान लड़ेंगे चेयरमैन पद का चुनाव

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time3 Minute, 47 Second

(मोहम्मद हामिद) नगीना जिला बिजनौर। आईएम आई एम के सदर असदुद्दीन ओवैसी ने नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद के लिए शेख अजीमुर रहमान को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया है। इस मौके पर पार्टी के रहबर व कार्यकर्ताओं ने शेख अजीमु रहमान का फूल मालाओं व नोटों के गजरे से जोरदार स्वागत किया।
नगर के इमानदार वे वरिष्ठ समाजसेवी शेख अजीमुर रहमान शाह जहीर आवास पर आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में ए आई एम आई एम के जिला अध्यक्ष गुलजार कासमी ने शेख अजीमुर रहमान को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। उन्होंने दावा किया है कि आगामी निकाय चुनाव मैं नगीना नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर पार्टी के प्रत्याशी शेख अजीमुर रहमान शानदार जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने बताया कि शेख अजीमुर रहमान नेम 22 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के समक्ष पार्टी सदस्यता ग्रहण की थी। नगर पालिका परिषद नगीना के चेयरमैन पद का प्रत्याशी घोषित होने के बाद शेख अजीमुर रहमान ने कहा कि वह पिछले 30 वर्षों से निस्वार्थ भाव से नगीना आवाम की सेवा करते चले आ रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे। उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई मरहूम शेख खलीलुर रहमान के चेयरमैन पद के कार्यकाल में उन्होंने नगीना नगर पालिका क्षेत्र का बहुत विकास कराया और मुख्य मार्गो गली मोहल्लों में जनरेटर से भी संचालित होने वाली स्ट्रीट लाइट लगवा कर पूरे उत्तर प्रदेश नगीना नगर पालिका की एक अलग पहचान बनाई। शेख अजीमुर रहमान ने कहा कि उन्होंने कभी भी धर्म मजहब जाति, बिरादरी की राजनीति नहीं की है, इसलिए उन्हें हिंदू व मुसलमानों तथा हर धर्म, मजहब, जाति बिरादरी का खुला समर्थन मिल रहा है और वे चेयरमैन के चुनाव में बहुत ज्यादा मतों से जीत दर्ज करेंगे। चेयरमैन बनने के बाद शहर के विकास के लिए जो ब्लूप्रिंट उन्होंने तैयार कर रखा है, उस पर कार्य किया जाएगा। आवाम की खिदमत भी हो हमेशा जारी रहेगी। भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त किया जाएगा। प्रेस वार्ता में पार्टी के जिला अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह, गुलजार कासमी, प्रदेश सचिव हकीम अब्दुल सलाम खान, विधानसभा नगीना क्षेत्र के अध्यक्ष शेख इरशाद, प्रदेश सचिव पश्चिम यूपी इंतजार मूसा, नगर अध्यक्ष शरीफ सैफी, उजैर अजीम, फैसल शैख, नफीस, अब्दुल खुदुस, शमशाद आलम, बाबू ठेकेदार, रईस अहमद, मोइनुद्दीन, लकी मित्तल, महेंद्र कुमार शर्मा, सर्वजीत सिंह, ललित, सलीम, अकरम शाह, मोहम्मद शारिक, पन्नू, अताउर रहमान, मिरकात आदि मौजूद रहे।

Next Post

पंचायत घरों का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराये और सामुदायिक शौचालय क्रियाशील रखे जाएं -जिलाधिकारी

(धर्मेन्द्र […]
👉