थाना गदागंज रायबरेली में समाधान दिवस तहसीलदार एवं थाना प्रभारी की अध्यक्षता में सम्पन्न

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time1 Minute, 30 Second

(प्रेम श्रीवास्तव) दिनांक 24 सितम्बर को गदागंज थाना रायबरेली परिसर में नव आगंतुक तहसीलदार डलमऊ उमेश चन्द्र एवं जनता में अहम विश्वास पैदा करने वाले थाना प्रभारी अरबिन्द सिहं की अधिकारी द्वय की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन बडे ही शांति प्रिय तरीके से सम्पन्न हुआ। थाना प्रभारी श्री सिहं की सराहना चारों ओर सुनाई पड़ती है इनकी सख्ती एवं उत्तम कार्यशैली की ख्याति से जनता में पुलिस के प्रति काफी विश्वास जगा है तो वही तेजतर्रार उप निरीक्षको के साथ कर्मठ नवजवानों ने थाना क्षेत्र में पैदा हुई छोटी छोटी समास्याओं को तत्काल निस्तारण न्याय पक्ष के साथ करा दिया जाता है जिस कारण कुशल कार्यशैली में निपुण थाना प्रभारी की कुशलता से आज समाचार लिखे जाने तक कोई शिकायत नही प्राप्त हुई है। जिसमें थाना क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम पंचायतों डलमऊ एवं ऊंचाहार के हल्का लेखपाल अपने राजस्व निरीक्षकांे के साथ मौजूद रहे।

Next Post

हरदोई मेडिकल कालेज के छात्रों ने दिल्ली में मचाया धमाल

(धर्मेन्द्र […]
👉