(संदीप सक्सेना)
बलरामपुर। बाढ़ से विस्थापित ग्राम कल्याणपुर के 66 परिवारों के लिए बनेगी शहरी आवास कालोनी, जिसका शीघ्र ही जनप्रतिनिधि गण द्वारा भूमि पूजन कराया जाएगा।
जिलाधिकारी डा0 महेंद्र कुमार द्वारा बाढ़ से विस्थापित ग्राम कल्याणपुर के लिए टेंगनहिया मानकोट में बनने वाले शहरी आवास कालोनी में मूलभूत सुविधाएं विद्युत, पेयजल, सड़क आदि उपलब्ध कराए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।
उन्होंने कालोनी के नक्शे के अनुसार नाली, बाउंड्री वाल, पार्क, सीसी रोड आदि बनाने में खर्चे का आकलन कर कन्वर्जेंस के माध्यम से कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी शहरी आवास कालोनी का नक्शा देख ले एवं नक्शे के अनुरूप कार्य कराएं। पेयजल कनेक्शन के लिए जल जीवन मिशन में डीपीआर में सम्मिलित किए जाने का निर्देश दिया गया। शहरी आवास कालोनी में सामुदायिक शेड, सोलर लाइट की व्यवस्था का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा. ज्योति गौतम, एसडीएम बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पाठक, परियोजना निदेशक चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी विकास खंड बलरामपुर व अन्य संबं- धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
शहरी आवास कालोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
Read Time2 Minute, 3 Second