परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनेगा विश्व जनसंख्या दिवस

RAJNITIK BULLET
0 0
Read Time2 Minute, 55 Second

(राममिलन शर्मा) रायबरेली। हर साल 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इस साल यह दिवस जिला चिकित्सा लय सहित सभी 19 सामु- दायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी), 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी), 327 उपकेन्द्रों और 189 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन परामर्श दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन मुख्यमंत्री प्रदेश के किसी भी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), एएनएम आशा कार्यकर्ता और परिवार नियोजन की सेवा ले चुके या लेने वाले लाभार्थी से वर्चुअल माध्यम से रूबरू होकर परिवार नियोजन सेवाओं के बारे में बात करेंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीरेंद्र सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस साल विश्व जनसंख्या दिवस “परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय-लिखो तरक् की का नया अध्याय” थीम के साथ मनाया जाएगा।
परिवार नियोजन कार्य क्रम के नोडल अधिकारी डा0 ए के चैधरी ने बताया कि चाहे परिवार हो, समाज हो या देश वह तभी तरक्की करता है जब लोग सीमित और संसाधन ज्यादा हों। परिवार को सीमित रखना महिला और पुरुष दोनों की जिम्मेदारी है। परिवार नियोजन के साधन चाहे अस्थायी हों या स्थायी, सभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं। अब हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर भी परिवार नियोजन सेवाओं को क्रियाशील किया जा रहा है, ताकि लाभार्थी को उसके घर के समीप ही यह सेवाएं मिल जाएं। डा. चैधरी ने बताया कि कम बच्चे खुश हाल परिवार की नींव होते हैं। इसके साथ ही मातृ स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। इस संबंध में पुरुषों को भी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आना चाहिए। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को यह संदेश लक्षित जनसंख्या तक जरूर पहुंचाना चाहिए ताकि वह परिवार नियोजन की सेवाओं को लेने को आगे आयें।

Next Post

पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से चल रहा हरियाली पर आरा

(बीके […]
👉